ग्रेटर नोएडा बिलासपुर- समाज मे हर वर्ग में गंदगी की तरह बढ़ते जा रहे भ्र्ष्टाचार को जड़ से खत्म करने की हुंकार के साथ रविवार को बिलासपुर स्थित एच एस गार्डन में जिला सरंक्षक संजय भैया के नेतृत्व में करप्शन फ्री इंडिया संगठन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ।जिसमें देश मे हर विभाग में बढ़ते हुए भ्र्ष्टाचार को खत्म करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया व उसे जड़ से खत्म करने की शपथ ली।
" alt="" aria-hidden="true" />
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले,देश व प्रदेश में हर विभाग में फैल रहे भ्र्ष्टाचार को जड़ से खत्म करने व उसके उपायों पर चर्चा की गई। प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज के दौर में गरीब,किसान, मजदूरों को उनका हक नही मिल रहा है।हर जगह उनका शोषण किया जा रहा है।जिनके हक़ के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा। प्रवीण भारतीय ने बताया कि जल्द ही करप्शन फ्री इंडिया संगठन यमुना एक्सप्रेस वे पर जिले के किसानो के लिए आई.डी. के आधार पर टोल फ्री कराने के लिए आंदोलन करेगा।उसके साथ-साथ संगठन किसानों के लिए सर दर्द बन चुके आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए भी आंदोलन करेगा।मुख्य अतिथि कर्नल महकार सिंह , मेजर युध्वीर सिंह शिशोदिया ने कहा कि आज के युग मे भ्र्ष्टाचार चरम सीमा पर है।उसे जड़ से खत्म करने के लिये सभी को एकजुट होने की जरूरत है। प्रवीण भारतीय ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में हरियाणा,मध्यप्रदेश, मथुरा,बुलंदशहर, शाहजहांपुर आदि जगह से सेकड़ो कार्यकर्ता पहुचे।सभी कार्यक्रताओं ने संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।
इस दौरान आलोक नागर, जिलाध्यक्ष मा. दिनेश नागर, संजय भैया,आशुतोष शर्मा,प्रेम प्रधान,ममता शर्मा,बलराज हुन,हरेन्द्र कसाना,अरुण नागर,राकेश नागर,नरेंद्र गुज्जर,महेंद्र चौधरी, पेमराज भाटी,दीपक भाटी,अंकित भड़ाना,आकांक्षा मौर्य, प्रोफेसर नमिता,शंकर चौधरी,अजय नागर,जितेंद्र,कपिल, मोहम्मद इमरान, डॉ तकी इमाम,धर्म सिंह खटाना,डॉ अख्तर,रजनेश,अनुज,सर्वेश कुमार,सुरेंद्र नागर एडवोकेट,जेड.ए. खान,किन्नी हवलदार,
रविन्द्र पहलवान, साहिल ,सुमित,कपिल,रोहित नागर आदि लोग मौजूद रहे।