कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट बी.एन. सिंह ने ली बैठक।जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास जगे इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी सभी प्रकार के माफियाओं पर निष्पक्ष रुप से करें कार्यवाही।

जनपद गौतम बुद्ध नगर की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था का संदेश एवं विश्वास यहां की जनता में जगे इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष जांच के आधार पर जनपद में सभी प्रकार के माफियाओं पर दंडात्मक एवं कठोरतम कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।


" alt="" aria-hidden="true" />इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में भूमाफियाओं के विरूद्ध पुनः अभियान शुरू करने के निर्देश भी प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को दिये है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जनपद गौतम बुद्ध नगर को उत्तर प्रदेश में शो विन्डो के रूप में मानते हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा जनपद में अपराध नियत्रंण के लिए की जा रही कार्यो की सराहना भी की गयी है, जिसमें उन्होंने पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे वादी दिवस एवं आपरेशन क्लीन कार्यक्रम की प्रशंसा की है। अतः समस्त अधिकारियों का और अधिक दायित्व बढ़ जाता है कि जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम करने के लिए अधिकारियों के द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष रुप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में प्रदेश भर में एक संदेश पहुच सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था को शुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में जो माफिया सफेदपोश के रूप में कार्य कर रहे हैं, उनके संबंध में एक गहन अभियान संचालित करते हुए गैंगस्टर, गुंडा एक्ट तथा अन्य कठोरतम कार्रवाई उनके विरूद्ध प्रस्तावित की जाए। डीएम ने कहा कि जनपद में पार्किंग माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, आईटी सेक्टर के माफिया, भू माफिया तथा अन्य प्रकार के माफियाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनकी खोज करने के उपरांत सही रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में सभी को प्रस्तावित किया जाए ताकि जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।
बैठक में डीएम ने यह भी कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक रूप से भ्रमण संयुक्त रुप से किया जाए और छोटी से छोटी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उसमें तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यहा यह भी आहवान किया कि आयोग के लम्बित प्रपत्र चरित्र प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रकरणों में पुलिस के माध्यम से रिपोर्ट लगाने में तेजी बरती जायें। इसी प्रकार संचालित हो रहे शस्त्र लाईसंेस के सत्यापन का कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण करने की कार्यवाही की जायंे। अन्त में जिलाधिकारी बी0एन0सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उनकी सम्पूर्ण टीम को जनपद के अपराध नियत्रंण में शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इसी गतिशीलता के साथ कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने जनपद के समस्त थानाध्यक्षों, क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अपराधों को रोकने के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध गेंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनएसए तथा अन्य कार्यवाही निष्पक्षता के साथ त्वरित गति से प्रस्तावित की जाए ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि चलने वाले भूमाफिया अभियान में इस कार्यक्रम को समस्त उपजिलाधिकारी अपनी अपनी तहसील में लीड करने की कार्यवाही करें, ताकि भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विनीत जायसवाल , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेन्द्र कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात ए के झाॅ, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राॅय, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह , समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, मुख्य फायर ऑफिसर तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं जनपद के थाना अध्यक्षों के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया। 


 



Popular posts
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अनदेखी के भेंट चढ़ा, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 स्थित स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स ।
Image
एनीए सभागार में हुआ नोएडा मीडिया क्लब का भव्य आयोजन
Image
नोएडा। जीएसटी, बैंकिंग एवं आयकर कानूनों की समस्याओं लो लेकर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा द्वारा ज्ञापन सौंपा
Image
चंडीगढ़ / अपने-अपने वार्ड में काम करवाने के लिए हर पार्षद को मिलेंगे एक-एक करोड़ रुपए